IND vs ENG 3rd Test: लीड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. जो रूट ने कहा कि हमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों पर दबाव बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के गेंदबाजों से डील करने के लिए एक स्मार्ट एप्रोच की आवश्यकता है. इससे उनके ऊपर दबाव बनाया जा सकेगा.

जो रुट (Photo Credits: Instagram/root66)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला कल से लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा.लॉर्ड्स में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करना चाहेगी. तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वुड कंधे की चोट के चलते इस अहम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.  IND vs ENG 3rd Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है इंग्लैंड, हो सकते है दो बड़े बदलाव

तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बड़ा बयान दिया हैं. रुट ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. जो रूट ने कहा कि हमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों पर दबाव बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के गेंदबाजों से डील करने के लिए एक स्मार्ट एप्रोच की आवश्यकता है. इससे उनके ऊपर दबाव बनाया जा सकेगा.

जो रूट ने कहा कि टीम इंडिया बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा हैं और उन्हें शानदार आक्रमण मिला है. हमारे बल्लेबाजों स्मार्ट होना होगा और भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला करने का कोई तरकीब खोजना पड़ेगा. टीम इंडिया के पास संतुलन और विविधता है. आपको स्ट्राइक से बाहर निकलने के तरीके खोजने होंगे और साथ ही बल्ले से रन बनाने पड़ेंगे. टीम इंडिया के गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव डालने की जरूरत है और साथ ही इसे सोखने में आपको सक्षम होना चाहिए.

बता दें कि मार्क वुड के बाहर होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. कप्तान रूट ने संकेत दिए हैं कि तीसरे टेस्ट में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं.

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के अंतिम दिन के दो सेशन में जिस तरह की गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अंतिम दो सेशन में इंग्लैंड को 120 रनों पर आउट कर मुकाबले को 151 रन जीत लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में भी 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, सादिक महमूद, जेम्स एंडरसन.

भारत के संभावित प्‍लेइंग इलेवन:

केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, इशांत शर्मा/ आर अश्विन.

Share Now

\