Ind vs Eng 3rd T20I 2021: पिछली 4 पारियों में 3 बार शून्य पर आउट हुए KL Rahul, जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
केएल राहुल (Photo Credits: PTI)

Ind vs Eng 3rd T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर रन बनाने में नाकामयाब रहे. राहुल इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. राहुल को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

बता दें कि केएल राहुल अपने पिछले चार T20 मुकाबलों में महज एक रन बना सके हैं. राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी T20 मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हुए थे. इसके बाद वह इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला के शुरूआती तीन मुकाबलों में भी फ्लॉप रहे हैं. इस सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने चार गेंदों का सामना करते हुए एक रन की पारी खेली. इस पश्चात् वह दूसरे एवं तीसरे मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd T20I 2021: इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए यह कारनामा करने वाले बनें पहले खिलाड़ी

इसके साथ ही केएल राहुल भारतीय टीम की तरफ से किसी T20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आशीष नेहरा और अंबाती रायुडू के साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. ये तीनों खिलाड़ी T20 इंटरनेशनल सीरीज में अब तक दो-दो बार बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.