Ind Vs Eng 2nd Test Day 3: अश्विन का शानदार शतक और कोहली का अर्धशतक, इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 481 रन का लक्ष्य

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में निचले क्रम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने 106 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली.

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में निचले क्रम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 106 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. अश्विन ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 148 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके एवं एक छक्का लगाया. मेहमान टीम इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 481 रनों का लक्ष्य मिला है.

रविचंद्रन अश्विन के अलावा टीम के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने भी 62 रनों की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 149 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा रोहित शर्मा ने 70 गेंद में दो चौके एवं एक छक्का की मदद से 26, शुभमन गिल ने 28 गेंद में एक छक्का की मदद से 14, चेतेश्वर पुजारा ने 23 गेंद में एक चौका की मदद से सात, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 11 गेंद में एक चौका की मदद से आठ, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 14 गेंद में दो चौके की मदद से 10, अक्षर पटेल ने 18 गेंद में एक चौका की मदद से सात, कुलदीप यादव ने नौ गेंद में तीन, इशांत शर्मा ने 24 गेंद में एक चौका की मदद से सात और मोहम्मद सिराज ने 21 गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 16 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng 2nd Test 2021: बीच मैदान में पंत के लिए उमड़ा रोहित शर्मा का प्यार, लगाया मजेदार टपली, देखें वीडियो

मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में एक बार फिर फिरकी गेंदबाज मोइन अली (Moeen Ali) ने 32 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 98 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए. अली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया.

मोइन अली के अलावा टीम के लिए जैक लीच ने भी 33 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 100 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए. लीच ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को अपना शिकार बनाया. इन दो गेंदबाजों के अलावा ओली स्टोन ने एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\