Ind vs Eng 2nd Test 2021: चेपक में रोहित शर्मा, रहाणे और पंत की आतिशी बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 329 रन

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 329 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 161 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 231 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके एवं दो छक्के लगाए.

Ind vs Eng 2nd Test 2021: चेपक में रोहित शर्मा, रहाणे और पंत की आतिशी बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 329 रन
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter/ICC)

Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 329 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 161 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 231 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके एवं दो छक्के लगाए.

रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने तीन गेंद में शून्य, चेतेश्वर पुजारा ने 58 गेंद में दो चौके की मदद से 21, कप्तान विराट कोहली ने पांच गेंद में शून्य, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 149 गेंद में नौ चौके की मदद से 67, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 77 गेंद में सात चौके एवं तीन छक्के की मदद से नाबाद 58, रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद में एक चौका की मदद से 13, अक्षर पटेल ने 14 गेंद में एक चौका की मदद से पांच, इशांत शर्मा ने दो गेंद में शून्य, कुलदीप यादव ने 15 गेंद में शून्य और मोहम्मद सिराज ने दो गेंद में एक चौका की मदद से चार रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd Test 2021: बेन फॉक्स के बाद जो रूट के कमेंट से आगबबूला हुए Rishabh Pant, बीच मैदान में अकेले विपक्षी खिलाडियों की निकाली हेकड़ी

मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्पिन गेंदबाज मोइन अली (Moeen Ali) ने 29 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 128 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. अली ने कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को अपना शिकार बनाया.

मोइन अली के अलावा टीम के लिए तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने तीन, जैक लीच ने दो और जो रूट ने एक सफलता प्राप्त की. स्टोन ने जहां शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया. वहीं जैक लीच ने रोहित शर्मा एवं चेतेश्वर पुजारा और रूट ने रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.


संबंधित खबरें

INDC vs SAC WCL 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम ने भारत को 88 रनों से हराया, एबी डिविलियर्स के बाद गेंदबाजों ने मचाया तांडव, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs ENG-W 3rd ODI 2025 Scorecard: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 13 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, क्रांति गौड़ ने लगाया विकेटों का छक्का, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs ENG 4th Test 2025 Dream11 Team Prediction: इंग्लैंड बनाम भारत चौथे टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानिए कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG 4th Test 2025 Preview: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की होगी वापसी या इंग्लैंड जमाएगा सीरीज पर कब्ज़ा? मैच से पहले जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\