Ind vs Eng 2nd T20I Match 2021: टीम इंडिया ने दूसरे T20 मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड क्रिकेट को 13 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की T20 श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने डेब्यू T20 मुकाबले में 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. किशन के अलावा टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए. कोहली ने अपनी इस उम्दा अर्धशतकीय पारी के दौरान 49 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-
- भारतीय कप्तान विराट कोहली T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली के बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल (2839) और रोहित शर्मा (2773) का नाम आता है.
- विराट कोहली दूसरे T20 मुकाबले में 73 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि उनके T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह 26वां अर्धशतक है.
- ईशान किशन ने आज अपने डेब्यू T20 मुकाबले में महज 32 गेंद में 56 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वह देश के लिए डेब्यू T20 मैच में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. किशन से पहले अजिंक्य रहाणे ने यह खास उपलब्धि हासिल की थी.
- जेसन रॉय ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून व्हाइट (984) और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (982) को पीछे छोड़ दिया है. रॉय ने नाम T20 क्रिकेट में अब 985 रन दर्ज है.
- इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान (976) और यूएई के शमन अनवर (971) को पीछे छोड़ा है. बेयरस्टो के नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 978 रन दर्ज है.
- युजवेंद्र चहल ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर को पीछे छोड़ दिया है. सेंटनर के नाम T20 क्रिकेट में 60 विकेट दर्ज हैं. वहीं चहल के नाम अब 61 विकेट हो गए हैं.
- इसके अलावा इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने वेस्टइंडीज के करिश्माई स्पिनर सुनील नारायण को पीछे छोड़े है. नारायण ने T20 क्रिकेट में 52 विकेट चटकाए हैं. वहीं राशिद के नाम अब 53 विकेट हो गए हैं.
बता दें अपने डेब्यू मुकाबले में 56 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया है. किशन ने अपनी इस बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दौरान 32 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के लगाए.