Ind vs Eng 2nd T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम इंग्लैंड को सात विकेट से मात देते हुए पांच मैचों की T20 श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 73 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 49 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए.
विराट कोहली के अलावा भारत के लिए अपना पहला T20 मुकाबला खेल रहे ईशान किशन ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. किशन ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के लिए केएल राहुल ने छह गेंद में शून्य, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 13 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 26 एवं श्रेयस अय्यर ने आठ गेंद में आठ रन की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड के लिए सैम कुरेन, क्रिस जोर्डन और आदिल राशिद ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
इससे पहले मेहमान टीम इंग्लैंड आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने 46 रन की सर्वाधिक पारी खेली. हालांकि वह अपने छठवें T20 इंटरनेशनल अर्धशतक से एक बार भी चूक गए. रॉय ने अपनी इस उम्दा पारी में 35 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए.
जेसन रॉय के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने एक गेंद में शून्य, डेविड मलान ने 23 गेंद में चार चौके की मदद से 24, जॉनी बेयरस्टो ने 15 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 20, कप्तान इयॉन मोर्गन ने 20 गेंद में चार चौके की मदद से 28, ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने 21 गेंद में एक चौका की मदद से 24, सैम कुरेन ने पांच गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद छह रन की पारी खेली.
भारत के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 29 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. सुंदर ने मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया. सुंदर के अलावा टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने भी दो विकेट चटकाए, हालांकि वह काफी महंगे रहे. इन खिलाड़ियों के अलावा भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.