Ind vs Eng 2nd T20I 2021: विराट कोहली ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले गेंदबाजी
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है.
Ind vs Eng 2nd T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की अगुवाई 2019 वर्ल्ड कप के विजेता इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) कर रहे हैं.
बता दें इस सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही हैं. मेहमान टीम ने भारतीय टीम को पहले T20 मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. टीम इंडिया पहले T20 मुकाबले में टॉस हारकर निर्धारित ओवरों में 124 रन ही बना सकी, जिसे इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में महज दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मेहमान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 32 गेंद में चार चौके एवं तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of India vs England 2nd T20I 2021: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
गौरतलब हो कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक भारत और इंग्लैंड की टीम 15 बार आमने सामने हुई है. इसमें जहां इंग्लैंड को आठ बार जीत नसीब हुई है. वहीं टीम इंडिया सात बार जीतने में कामयाब हुई है.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: इशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयॉन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जोर्डन और आदिल राशिद.