पुणे: शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड (India vs England) ने भारत को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और बेन स्टोक (Ben Stokes) के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने बड़ी जीत हासिल की. इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जम कर पिटाई हुई. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. Ind vs Eng 2nd ODI 2021: जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की विस्फोट बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया
26 वर्षीय कुलदीप अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. अपने 10 ओवर के स्पेल उन्होंने कुल में 84 रन लुटा डाले। इन 10 ओवरों में कुलदीप को कुल 8 बड़े-बड़े छक्के पड़े. किसी भी भारतीय गेंदबाजों द्वारा एक वनडे में दिया गया सबसे अधिक छक्के हैं. इस दौरान कुलदीप को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
कुलदीप यादव को इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 33वें ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए और उस ओवर में कुल 20 रन जोड़े. कुलदीप की गेंदों पर स्टोक्स ने 4, जॉनी बेयरस्टो ने 3 और जेसन रॉय ने एक छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
बता दें कि कुलदीप ने भारत के ही पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा है. विनय कुमार ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही पारी में 7 छक्के खाए थे. कुलदीप मिडिल ओवर्स में संघर्ष करते नजर आए. कुलदीप इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे थे. अब विराट के सामने तीसरे और फाइनल वनडे में कुलदीप का विकल्प ढूंढ़ना पड़ेगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे रविवार को पुणे में खेला जाएगा। तीसरे वनडे में भारतीय टीम बदलाव हो सकते है. कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. वहीं क्रुणाल पांड्या को भी तीसरे वनडे में रेस्ट दिया जा सकता है.