Ind vs Eng 1st Test 2021: चेन्नई में Joe Root ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार यानि आज चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 9.30 बजे से किया जाएगा.

विराट कोहली और जो रूट (Photo Credits: PTI)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार यानि आज चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 9.30 बजे से किया जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई जहां जो रूट कर रहे हैं, वहीं मेजबान टीम की कमान स्टार स्टार भारतीय बल्लेबाज कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है.

बता दें कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है. कोरोना महामारी के कारण पहला टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में तमिलनाडु क्रिकेट संघ (Tamil Nadu Cricket Association) ने स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों के प्रवेश की अनुमति दी है.

यह भी पढ़ें- IND Vs ENG: अजिंक्य रहाणे ने नेट्स में बल्लेबाजी कर बहाया पसीना, Instagram पर शेयर किया ये खास वीडियो

गौरतलब हो कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला साल 1934 में 10 फरवरी से 13 फरवरी के बीच भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 202 रनों से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया की अगुवाई उस वक्त सीके नायडू (C. K. Nayudu) कर रहे थे.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम.

इंग्लैंड: डोम सिबली, रोरी बर्न्‍स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स (उपकप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार; यहां देखें चौथे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\