Ind vs Eng 1st Test 2021: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी सब कुछ करने को है तैयार

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन मेहमान टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने पीटीआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह कप्तान जो रूट को उनके 100वें टेस्ट मुकाबले में जीत दिलाने के लिए सब कुछ करेंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन मेहमान टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पीटीआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह कप्तान जो रूट (Joe Root) को उनके 100वें टेस्ट मुकाबले में जीत दिलाने के लिए सब कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि वह कप्तान को उनके 100वें टेस्ट मुकाबले में तोहफा देने के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना पूरा जोर लगाएंगे.

बेन स्टोक्स चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी में 118 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और तीन छक्के लगाए. स्टोक्स ने इस दौरान कप्तान जो रूट के साथ मैदान में एक महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. चेन्नई टेस्ट में बेन स्टोक्स ने जहां 82 रन बनाए, वहीं कप्तान जो रूट 377 गेंद में 19 चौके एवं दो छक्के की मदद से 218 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test Day 2: दूसरे दिन का खेल समाप्त, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

रूट ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. इसमें उनका 100वें टेस्ट मुकाबले में दोहरी शतकीय पारी खेलना प्रमुख रहा. रूट टेस्ट क्रिकेट में 100वें मुकाबले में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

इसके अलावा उन्होंने अपनी पारी का 150वां रन लेते हुए एक खास मुकाम हासिल किया. दरअसल वह टेस्ट क्रिकेट में बीते दस साल में 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रूट से पहले यह खास उपलब्धी केवल विराट कोहली और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम था. इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2010 के बाद से क्रमशः 10-10 बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

Share Now

\