लंदन, 5 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. शर्मा फिलहाल 88 गेंद में पांच चौके की मदद से 28 और राहुल 104 गेंद में छह चौके की मदद से 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 31.3 ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 70 रन है.
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि इंग्लैंड में वहां के तेज गेंदबाजों को खेलना भारतीय टीम के लिए काफी चुनौती भरा रहेगा. खासकर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को. इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के लिए रेड बॉल क्रिकेट में 1140 विकेट चटकाए हैं. लेकिन भारतीय सलामी जोड़ी की प्रशंसा करनी होगी. उन्होंने इन गेंदबाजों के खिलाफ न संभलकर बल्लेबाजी की, बल्कि टीम को एक शानदार शुरुआत भी दिलाई है.
A solid start from #TeamIndia openers as they bring up a fine 50-run partnership between them 💪
Live - https://t.co/TrX6JMiei2 #ENGvIND pic.twitter.com/jJ1inOyrau
— BCCI (@BCCI) August 5, 2021
पहली पारी में महज 183 रन पर सिमट गई इंग्लैंड:
इससे पहले इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 183 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पहली पारी में 64 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. रूट ने इस दौरान 108 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. रूट के अलावा टीम के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) रहे. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों का रहा जलवा:
भारत के लिए पहली पारी में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 20.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 46 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. बुमराह ने रोरी बर्न्स, विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया. बुमराह के अलावा टीम के लिए मोहम्मद शमी ने तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक सफलता प्राप्त की.