Ind vs Eng 1st Test 2021: वाशिंगटन सुंदर का टेस्ट क्रिकेट में जलवा, सौरव गांगुली और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों के खास क्लब में हुए शामिल

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी भारतीय टीम 337 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए निचले क्रम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 85 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली. सुंदर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 138 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके एवं दो छक्के लगाए.

वाशिंगटन सुंदर (Photo Credits: BCCI)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी भारतीय टीम 337 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए निचले क्रम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 85 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली. सुंदर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 138 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके एवं दो छक्के लगाए.

इस बेहतरीन पारी के साथ ही वह सौरव गांगुली, सुरेश रैना जैसे खास खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए 50 प्लस का स्कोर किया. वहीं घरेलू जमीं पर भी उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए 50 प्लस का स्कोर किया. इससे पहले यह खास कारनामा केवल कुछ ही खिलाड़ी कर पाए थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: विराट कोहली के लिए चेन्नई में डॉम बेस ने बनाया था मास्टर प्लान, चारो तरफ हो रही है जमकर प्रशंसा

इन खिलाड़ियों में रुसी मोदी, सुरिंदर अमरनाथ, अरुण लाल, सौरव गांगुली, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल का नाम शामिल था. वहीं चेन्नई टेस्ट में अर्धशतक जड़ते हुए वाशिंगटन सुंदर का भी नाम इस खास लिस्ट में शामिल हो गया है.

बात करें चेन्नई टेस्ट के बारे में तो मेहमान टीम इंग्लैंड पहली पारी में जहां 578 पर ऑल आउट हो गई. वहीं टीम इंडिया भी अपनी पहली पारी में महज 337 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 91 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 88 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके एवं पांच छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: ऋषभ पंत के साथ मैदान में घटी अजीबोगरीब घटना, गेंद गई कहीं और दौड़ लगाई कहीं और, देखें मजेदार वीडियो

मेहमान टीम ने चेन्नई टेस्ट में खबर लिखे जाने थे 261 रनों की बढ़त बनाई हुई है. टीम के लिए डोम सिबली 11 और डैन लॉरेंस सात रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोरी बर्न्‍स हैं. बर्न्‍स दूसरी पारी में बिना खाता खोले रविचंद्रन अश्विन का शिकार बनें. टीम का स्कोर 7.1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में की वापसी, शान मसूद और बाबर आजम ने खेली शानदार पारी; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, जिम्बाब्वे को जीत के लिए 73 रनों की दरकार; यहां देखें चौथे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में शान मसूद ने जड़ा शतक; यहां देखें तीसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Day 4 Stumps Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर, यहां देखें चौथे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

\