Ind vs Eng 1st Test 2021: दूसरी पारी में चला भारतीय गेंदबाजों का जादू, 178 रन पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड, चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को मिला 420 रन का लक्ष्य
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मेहमान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 178 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली. रूट ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 32 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए.
Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मेहमान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 178 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट (Joe Root) ने 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली. रूट ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 32 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए.
जो रूट के अलावा टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने शून्य, डोम सिबली ने 37 गेंद में दो चौके की मदद से 16, डैन लॉरेंस ने 47 गेंद में एक चौका की मदद से 18, उपकप्तान बेन स्टोक्स ने 12 गेंद में एक चौका की मदद से सात, ओली पोप ने 32 गेंद में तीन चौके की मदद से 28, विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने 40 गेंद में दो चौके एवं एक छक्का की मदद से 24, डॉम बेस ने 55 गेंद में तीन चौके की मदद से 25, जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंद में पांच, जैक लीच ने 18 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद आठ और जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले आउट हुए.
भारतीय टीम के लिए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरी पारी में सर्वाधिक छह सफलता प्राप्त की. अश्विन ने मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 28वीं बार पांच या पांच से अधिक खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
रविचंद्रन अश्विन के अलावा भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में शाहबाज नदीम ने दो और ईशांत शर्मा एवं जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. नदीम ने जहां ओली पोप और जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं शर्मा और बुमराह ने क्रमशः डैन लॉरेंस और जो रूट को आउट किया.