Ind vs Eng 1st Test 2021: टेस्ट क्रिकेट में Joe Root ने पूरा किया अर्धशतकों का अर्धशतक
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले मुकाबले में इंग्लैंड एक अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अर्धशतक लगाते ही टेस्ट क्रिकेट में 50 अर्धशतक लगाने के भी आंकड़े को छू लिया है. जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 19 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है.
Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले मुकाबले में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने अर्धशतक लगाते ही टेस्ट क्रिकेट में 50 अर्धशतक लगाने के भी आंकड़े को छू लिया है. जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 19 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है.
चेन्नई टेस्ट में जो रूट मौजूदा समय में 131 गेंद में सात चौके की मदद से 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं मैदान में उनके साथ सलामी बल्लेबाज डोम सिबली 213 गेंद में नौ चौके की मदद से 64 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के आउट होने वाले खिलाड़ी रोरी बर्न्स और डैन लॉरेंस हैं. बर्न्स जहां 60 गेंद में दो चौके की मदद से 33 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बनें, वहीं लॉरेंस बिना खाता खोले बुमराह की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए.
बात करें जो रूट के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अबतक 100 टेस्ट मैच की 182 पारियों में 49.77 की एवरेज से 8313 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 19 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 254 रन है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 149 वनडे मैच खेलते हुए 140 पारियों में 50.1 की एवरेज से 5962 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 16 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 32 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 30 पारियों में 35.7 की एवरेज से 893 रन बनाए हैं.