Ind vs Eng 1st T20 2021: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बनें पहले भारतीय गेंदबाज
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के सलामी जोस बटलर को उनके 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए एक खास मुकाम हासिल कर रहा है.
Ind vs Eng 1st T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड के सलामी जोस बटलर (Jos Buttler) को उनके 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए एक खास मुकाम हासिल कर रहा है. दरअसल चहल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने इस खास मामले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़ा है.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने देश के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 मैच खेलते हुए 49 पारियों में 20.2 की एवरेज से 59 विकेट चटकाए हैं. बुमराह का T20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन खर्च कर तीन विकेट है. वहीं बात करें युजवेंद्र चहल के बारे में तो खबर लिखे जानें T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 60 विकेट हो गए हैं. चहल का इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर छह विकेट है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st T20 2021: श्रेयस अय्यर की जुझारू पारी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 125 रन का लक्ष्य
वहीं बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो अहमदाबाद में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 67 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 48 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया.
वहीं भारत द्वारा दिए गए 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड ने 11.1 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं. टीम को अब जीत के लिए महज 36 रनों की जरूरत है.