Ind vs Eng 1st Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चूका. मेहमान टीम इंग्लैंड ने चेन्नई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान जो रूट अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में 197 गेंद में 14 चौके एवं छक्का की मदद से 128 और बेन स्टोक्स बिना खाता खोले नाबाद हैं. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड भी बनें जो इस प्रकार हैं-

- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एमए चिदंबरम स्टेडिय में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. बता दें कि रूट इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 15वें खिलाड़ी हैं.

- जो रूट ने चेन्नई में आज 128 रनों की नाबाद बेहतरीन शतकीय पारी खेली. बता दें कि रूट के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह 20वां शतक है.

- जो रूट 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि ओवरऑल 9वें खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: विश्व कप-1999 में भारत की हार पर रो पड़े थे भुवनेश्वर कुमार

- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चेन्नई में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 18वां मैच खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपने सभी मुकाबले भारत से बाहर विदेशी जमीं पर खेले थे. इसके साथ ही वह विदेशों में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट खेलने का रिकार्ड अब अपने नाम कर लिया है. बुमराह से पहले यह खास रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेश में खेल और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला.

- डोम सिबली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आज चौथा अर्धशतक पूरा किया.

बता दें कि इंग्लैंड के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी डोम सिबली, रोरी बर्न्‍स और डैन लॉरेंस हैं. रोरी बर्न्‍स जहां 60 गेंद में दो चौके की मदद से 33 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बनें, वहीं डोम सिबली और डैन लॉरेंस को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. सिबली 286 गेंद में 12 चौके की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए, वहीं लॉरेंस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.