IND vs BAN Test Series: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एशिया में लगातार 18वीं सीरीज जीतीं

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बेहतरीन पारी के बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के हाथों से जीत छीन ली और यह मुकाबला टीम इंडिया के नाम करवा दिया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस जीत के बाद टीम इंडिया ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल, टीम इंडिया की एशिया के अंदर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत थी. Year Ender 2022: टेस्ट सीरीज में जीत के साथ टीम इंडिया ने किया 2022 का अंत, भारत के तीनों फॉर्मेट के आंकड़ों पर एक नजर

एशिया के अंदर लगातार 18वीं जीत

बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराते ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया हैं. टीम इंडिया ने एशिया में टेस्ट सीरीज में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया को आखिरी बार एशिया में इंग्लैंड ने साल 2012-13 में हराया था. उस समय टीम इंडिया घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उसके बाद से टीम इंडिया ने एशिया के अंदर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार 18वीं सीरीज जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की.

बांग्लादेश से कभी नहीं हारी टेस्ट

टीम इंडिया ने साल 2000 से लेकर अबतक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत के साथ ही अपने एक बड़े रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. दरअसल, टीम इंडिया आज तक बांग्लादेश से टेस्ट मैच में नहीं हारी है. साल 2015 में बांग्लादेश टीम इंडिया से एक मैच ड्रॉ करा पाई थी पर टीम इंडिया इस मुकाबले में हारी  नहीं थीं. वहीं पिछले 13 टेस्ट मैच की बात करें तो इसमें 11 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं जबकि दो मुकाबले दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं.

हालांकि इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश टीम इंडिया के खिलाफ पहले ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बेहद करीब थी. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और यह मुकाबला 3 विकेट से टीम इंडिया के नाम करवाया.

चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने रनों की महत्वपूर्व पार्टनरशिप की और टीम को शानदार जीत दिलाई. टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 231 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा लिटन दास ने 73 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

Share Now

\