IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 40वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में भारत (India) बनाम बांग्लादेश (Bangladesh) मैच के दौरान 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल (Charulata Patel) आज के मैच में मुख्य आकर्षण बन चुकी हैं. जी हां सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग महिला फैन ने सभी का दिल जीत लिया है. टि्वटर पर भी यह बुजुर्ग महिला चर्चा में बनी हूई हैं, जो अपने ही अंदाज में टीम इंडिया का हौंसला बढ़ा रही है.
इसी बीच मैच के दौरान ANI से बात करते हुए इस बुजुर्ग महिला ने कहा कि "भारत विश्व कप जीतेगा. मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करता हूं कि भारत जीत जाए. मै टीम को हमेशा आशीर्वाद देता हूं." बता दें कि इंटरनेट यूजर्स इस बुजुर्ग महिला की फोटो को इंटरनेट की बेस्ट फोटो बता रहे हैं. एक यूजर ने इसे 'साइट ऑफ द डे' कहा है और इनकी फोटो शेयर की है.
#WATCH 87 year old Charulata Patel who was seen cheering for India in the stands during #BANvIND match: India will win the world cup. I pray to Lord Ganesha that India wins. I bless the team always. #CWC19 pic.twitter.com/lo3BtN7NtD
— ANI (@ANI) July 2, 2019
यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बुजुर्ग महिला फैन का भी जोश दिखा हाई, देखें तस्वीरें
बता दें कि आज भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने विपक्षीय टीम बांग्लादेश 40 ओवर के समाप्ति के बाद 225 रन पर 6 विकेट गवांकर जीत के लिए संघर्ष कर रही है. टीम के लिए शब्बीर रहमान (30) और मोहम्मद सैफुद्दीन (19) रन बनाकर खेल रहे हैं.