IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 40वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 28 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं बांग्लादेश की टीम इस हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चूकी है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब 6 जुलाई को श्रीलंका के साथ है, वहीं बांग्लादेश की टीम 5 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी लीग मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी.
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में बांग्लादेश के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया के लिए आज रोहित शर्मा ने 104, के एल राहुल ने 77 और ऋषभ पंत ने 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. बांग्लादेश के लिए आज स्टार तेज गेंदबाज मुश्फीकुर रहमान ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन ओवर फेंकते हुए 59 रन खर्च कर सर्वाधिक 5 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- IND vs BAN, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने बांग्लादेश को दिया 315 रनों का लक्ष्य
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए मात्र 286 रन ही बना सकी. टीम के लिए तमीम इकबाल ने 22, सौम्य सरकार ने 33, शाकिब अल हसन ने 66, मुस्ताफिजुर रहमान ने 24, लिटन दास ने 22, मोसद्दक हुसैन ने 03, शब्बीर रहमान ने 36, कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 08, रुबेल हुसैन ने 09, मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 51, और मुस्ताफिजुर रहमान ने 01 रन बनाए.
ऑलराउंडर गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 60 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके. पांड्या के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 1-11 सफलता प्राप्त की. बता दें कि आज भारतीय टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है.