IND vs BAN 3rd T20I 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट करते हुए 30 रनों से तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
India vs Bangladesh 3rd T20I Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट करते हुए 30 रनों से तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस रोमांचक मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार है-
1- टीम इंडिया ने मेहमान टीम बांग्लादेश को आज 11वें इंटरनेशनल मुकाबले में 10वीं बार हराया.
2- भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज अपने T20 क्रिकेट करियर का पहला अर्द्धशतक लगाया. अय्यर ने 33 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रनों की उम्दा पारी खेली.
3- भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आज बंगलादेशी कप्तान महमुदुल्लाह का विकेट लेते हुए अपने T20 क्रिकेट करियर का 50वीं सफलता प्राप्त की.
4- टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज भारत की तरफ से T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनें. इसके अलावा T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वर्ल्ड के 11वें गेंदबाज की उपलब्धि हासिल की. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 3rd T20I 2019: दीपक चाहर की हैट्रिक, टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा
5- आज के मुकाबले में दीपक चाहर ने सिर्फ सात रन देकर छह सफलता प्राप्त की. इस सफलता के साथ ही वह T20I क्रिकेट में सबसे कम रन खर्च कर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चाहर से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था. मेंडिस ने T20I क्रिकेट में आठ रन खर्च करते हुए छह सफलता प्राप्त की थी.
6- बता दें कि दीपक चाहर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की और से हैट्रिक लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं. चाहर से पहले देश के लिए हरभजन सिंह, इरफान पठान, जसप्रीत बुमराह, चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने यह रिकॉर्ड बनाया है.
बता दें कि आज के मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और पूरे सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड दिया गया है.