IND vs BAN 2nd Test: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट? जानें मैच का टाइम और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 22 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा. टीम इंडिया का टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है और वह उस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की उम्मीद कर रहा होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया था. दूसरा टेस्ट मैच कब, कहां और कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 मैचों की सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कल से मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. टीम इंडिया की निगाहें जहां सीरीज में मेजबानों का क्लीनस्वीप करने पर लगी है वहीं बांग्लादेश की टीम पलटवार के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी को भी मजबूत कर लेगी.

इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने पांचवें दिन 188 रन से जीत दर्ज की थी. शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की काफी मददगार साबित हो सकती है. इस विकेट पर शुरुआती घंटों में तेज गेंदबाज अपना जलवा दिखा सकते हैं जबकि बाद में विकेट स्लो होता जाएगा. दूसरे दिन के बाद यह विकेट स्पिनर्स को मदद करेगी. इस विकेट पर वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 329 रन रहा है. IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट में अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं आर अश्विन, इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ रच देंगे इतिहास

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम माना जा रहा है. सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे, वहीं चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया है.

यहां देखें लाइव

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 22 दिसंबर से शुरू होगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 09:00 बजे से शुरू होगा. दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर देख सकते हैं. मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन:- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

Share Now

संबंधित खबरें

AFG U19 vs BAN U19, 3rd Match Asia Cup 2025 Live Streaming In India: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच आज खेला रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

Bangladesh Elections 2026: 12 फरवरी को होगा बांग्लादेश चुनाव, शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद पहली राष्ट्रीय परीक्षा; भारत पर क्या होगा असर

\