Ind vs Ban 2nd Test 2019: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ बजाया ईडन बेल
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits: IANS)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens) में भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच शुक्रवार से शुरू हुए पहले दिन-रात के टेस्ट मैच से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ ईडन बेल बजाकर मैच के आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की. हसीना शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंचीं. मैच आधिकारिक तौर पर दोपहर एक बजे शुरू हुआ. इससे पहले, दोनों देशों का राष्ट्रगान बजा और दर्शकों ने पूरे जोश के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया.

इस मैच के लिए स्टेडियम पूरा भरा हुआ है. ईडन गार्डन्स की क्षमता करीब 60 हजार है और इस मैच के लिए टिकट काफी पहले बिक चुके थे. हसीना विमान बांग्लादेश एअरलाइंस के एक विशेष विमान से शुक्रवार को कोलकाता पहुंचीं. उनके आगमन पर यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हसीना के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ज के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन भी भारत पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs Ban 2nd Test 2019: ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 

इस मैच के लिए कोलकाता में विशेष तैयारियां की गई हैं. यह दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच है. मैच से पहले भारतीय सेना के पैराशूटर्स को ईडन में उतरकर दोनों कप्तानों को पिंक बॉल हैंडओवर करना था लेकिन सुरक्षा कारणों से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. इस समारोह में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सदागोपन रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजीत अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, क्रिस श्रीकांत, फारूख इंजीनियर और चंदू बोर्डे शरीक हुए.

इसके अलावा अभिनव बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा और एमसी मैरीकोम जैसे एथलीटों ने भी इस समारोह की शोभा बढ़ाई. दो मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच है. भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने इंदौर में खेले गए पहले मैच में पारी के अंतर से जीत हासिल की थी. कोलकाता टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच के लिए बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं जबकि भारत बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरा है.