IND vs AUS, WTC Final 2023: इन दो धुरंधरों पर होगी सबकी नजर, कौन तोड़ेगा पहले सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग का ये खास रिकॅार्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है. डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय नज़रिये से ये फाइनल का मुकाबला बहुत ही अहम होगा.

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड ( The Oval Cricket Ground ) में खेला जाएगा. भारत के नज़रिये से ये फाइनल का मुकाबला बहुत ही अहम होगा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है.

डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में दो दिग्गजों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी और ये दो दिग्गज कोई और नहीं विराट कोहली और स्टीव स्मिथ है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हैं और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के उप कप्तान हैं. इन दो बल्लेबाजों को अपने अपनी टीम की अहम जिम्मेदारी है. अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही इन दो बल्लेबाजों के पास रिकॅार्ड बनाने का भी सुनहरा मौका है. WTC 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा, पिछले कुछ दिनों में डेविड वार्नर को बल्लेबाजी करते हुए देखना लग रहा है अच्छा

दोनों टीमों के बल्लेबाज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में 8-8 शतक उनके नाम है. लेकिन दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं. ऐसे दोनों बल्लेबाजों के पास दोनों दिग्गज के रिकॅार्ड को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.

सबसे ज्यादा शतक टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 39 मैचों में 11 शतक जड़े है. दूसरी तरफ सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग ने 8 शतक लगाए हैं.और साथ ही विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के नाम भी 8 शतक दर्ज हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि एन दोनों में से पहले कौन रिकॅार्ड को तोड़ता है.

12 जून को रिजर्व डे

बता दें कि डब्लूटीसी के फाइनल मनुकाबले में 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है. अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट रैंकिंग में एक पर है तो वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान है. फैंस को उम्मीद है कि दोनों टीमों से अच्छा क्रिकेट देखने को मिल सकता है.क्यों कि दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाजड़ी है. मैच टक्कर का होगा.

10 साल से नहीं जीता कोई भी आईसीसी ट्रॅाफी

इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा अपने अगुवाई में 10 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॅाफी नहीं जीत पाई है. साल 2013 में अंतिम बार एमएस धोनी के कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी के चैंपियंस ट्रॅाफी में इंग्लैंड को हराकर के फाइनल पर कब्जा किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\