IND vs AUS World Cup Final: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इतनी बार टकराई हैं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, जानें किसका पलड़ा रहा भारी

IND vs AUS World Cup 2023 Final: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भिड़ने के लिए पूरी तरफ तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जानें वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का मैच कितनी बार हुआ है, और कौन हावी रहा है.

IND vs AUS (Photo Credit: BCCI/X)

India vs Australia Final World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा. किसी ने सही कहा हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है. ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप 2023 में देखने को मिला है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर उसी जगह पर आ कर खड़ी हो गई हैं, जहां वे 20 साल पहले थीं. लेकिन अब फर्क इतना सा है कि टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की जगह टीम इंडिया खड़ी है. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. यह संभव होगा कि नहीं, इस बात का फैसला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. ICC World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दिन अगर हुई बारिश, जानें फिर क्या होगा

ऑस्ट्रेलिया के लिए अहमदाबाद के मैदान पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदों का सामना करना आसान नहीं होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले की दहाड़ को भी शांत कराना किसी भी कंगारू गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा. अगर इन दोनों टीमों के वनडे के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. हालांकि भारत भी पीछे नहीं है. उसने ऑस्ट्रेलिया को 57 बार हराया है.

वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों में टीम इंडिया पर भारी ऑस्ट्रेलिया

दरअसल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 150 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 83 मुकाबलों में सफलता हासिल की है. लेकिन टीम इंडिया इस बार अलग ही रंग में नजर आ रही है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले हैं और सभी जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की बारी है.

बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पहले लीग मैच में टीम इंडिया और फिर दूसरे लीग मैच में साउथ अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, तीसरे मैच से ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार वापसी की, और अब फाइनल में भी पहुंच गई है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच हमेशा स्पेशल होता है. इस बार भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा.

वनडे वर्ल्ड कप में हेड टू हेड

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सामना कुल 13 बार हुआ है. इन 13 वर्ल्ड कप मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि टीम इंडिया को महज 5 मुकाबलों में ही जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है. इन दोनों टीमों के बीच में अभी तक एक भी वर्ल्ड कप मैच टाई नहीं हुआ है, और ना ही रद्द हुआ है. वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर 359 रनों का है. वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर 352 रनों का है. वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर 128 रनों का है. वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 125 रनों का है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 13 जून1983 को खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों से जीत लिया था. वहीं, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वर्ल्ड कप मैच में इसी साल 8 अक्टूबर को खेला गया था, जिसें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत साल 1983 में दर्ज की थी, जो 162 रनों की जीत थी. वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत साल 1983 में ही दर्ज की थी, जो 118 रनों की जीत थी.

इन आंकड़ों को देखकर ये साफ पता चलता है कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा टीम इंडिया पर हमेशा भारी रहा है, लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ता है या नहीं.

Share Now

\