IND vs AUS T20 Series: कल से शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का महाकुंभ, यहां जानें शेड्यूल, स्क्वॉड, वेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग समेत जानें सभी डिटेल

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इस सीरीज सहित कुल तीन टी20 सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप खेले ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.

IND vs AUS 3rd ODI (Photo Credit: BCCI/X)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) समाप्त होने के महज 4 दिन बाद यानी 23 नवंबर से टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी हैं. इस सीरीज को 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इस सीरीज सहित कुल तीन टी20 सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप खेले ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. IND vs AUS T20 Head to Head: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां जानें दिलचस्प आंकड़े

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के अगले दिन यानी 20 नवंबर को टीम इंडिया का एलान किया गया. ऋतुराज गायकवाड़ को पहले तीन मैचों के लिए उपकप्तान बनाया गया है, जबकि आखरी दो मैचों के लिए श्रेयर अय्यर को चुना गया है, जो टीम के उपकप्तान भी होंगे.

भारतीय टी20 के कप्तान हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान एड़ी में लगी चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या के बाद इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 और वनडे सीरीज से बाहर होने की संभावना है.

टी20 सीरीज के बारे में जानें सब कुछ

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बिच 5 मैच खेले जाएंगे. इस टी20 सीरीज के मैच विशाखापत्तनम, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैच पांच वेन्यू विशाखापत्तनम, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.

ऐसे उठाए मैच का लुफ्त

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर वेबसाइट पर देख सकते हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स 18 और कलर्स सिनेप्लेक्स चैनलों पर देख सकते हैं.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

23 नवंबर: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20, विशाखापत्तनम, शाम 7 बजे (IST)

26 नवंबर: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20, त्रिवेंद्रम, शाम 7 बजे (IST)

28 नवंबर: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20, गुवाहाटी, शाम 7 बजे (IST)

1 दिसंबर: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी20, नागपुर, शाम 7 बजे (IST)

3 दिसंबर: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20, हैदराबाद, शाम 7 बजे (IST)

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

टीम इंडिया टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही हो गया था. टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में उसकी वर्ल्ड कप में खेली टीम के 8 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को इस टी20 टीम की कमान सौंपी गई है.

ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वॉड: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, शीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोस इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\