IND vs AUS Series 2020-21: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के खत्म होने के बाद भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चूकी है. टीम इंडिया को यहां मेजबान टीम के साथ तीन-तीन मैचों की क्रमशः वनडे और T20 सीरीज खेलनी है. इसके पश्चात् दोनों दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो 17 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में बात करें ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनके उपर क्रिकेट फैंस की खास नजर रहेगी तो वो इस प्रकार हैं-
संजू सैमसन (Sanju Samson):
इंडियन प्रीमियर लीग में पहली ही गेंद से विपक्षीय टीम पर हमला करने वाले युवा भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. सैमसन ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 28.84 की एवरेज से 375 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़ें. सैमसन को उनके घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए लगातार टीम में शामिल किया जा रहा है, लेकिन मैदान में उतरने का मौका अबतक उन्हें कुछ खास नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में मौका मिलेगा और वह शानदार प्रदर्शन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Series 2020-21: ऑस्ट्रेलिया में लैला के प्यार में फिर पड़े शिखर धवन, देखें मजेदार वीडियो
थंगरासू नटराजन (Thangarasu Natarajan):
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अपने सटीक यॉर्कर से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ने वाले तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज थंगरासू नटराजन को टीम इंडिया में पहली बार चुना गया है. टी नटराजन ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 16 विकेट चटकाए.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj):
मोहम्मद सिराज को भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शामिल किया गया है. इससे पहले वह देश के लिए एक वनडे और तीन T20 मैच खेल चुके हैं. उम्मीद करते हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलेगा और वह शानदार प्रदर्शन भी करेंगे. बता दें कि सिराज ने इस साल आरसीबी के लिए नौ मैच खेलते हुए नौ पारियों में 11 विकेट चटकाए.
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाला पहला वनडे मुकाबला 27 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं दूसरा 29 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और तीसरा 2 दिसंबर 2020 को मानकुआ ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर 2020 को मानकुआ ओवल, कैनबरा, दूसरा 6 दिसंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और तीसरा 8 दिसंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
वनडे और T20 के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. यह मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और चौथा एवं आखिरी टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा.