IND vs AUS Pitch Report: कल से शुरू होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें नागपुर की पिच का हाल; ये गेंदबाज मचा सकते हैं कोहराम
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 9 फरवरी से शुरू होगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा हैं. इस पिच पर टीम इंडिया ने 6 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं.
मुंबई: इस साल टीम इंडिया (Team India) पहली टेस्ट सीरीज़ (Test Series) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ कल यानी 9 फरवरी से खेलेगी. ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (Vidarbha Cricket Association Stadium) की पिच को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. इस मैदान की सतह को लेकर कई अलग-अलग बातें निकल कर सामने आ रही हैं. इससे पहले यहां कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहली बार इस मैदान पर आमने-सामने होगी. साल 2017 में यहां टीम इंडिया और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आखिरी टेस्ट खेला गया था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने दोहरा शतक जड़ा था.
अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मुकाबले पर टिकी हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट 9 फरवरी से होगी. नागपुर में पहली बार दोनों टीमें टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इससे पहले यहां टीम इंडिया ने 6 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और 1 मैच ड्रॉ हुआ है व एक मैच बेनतीजा रहा है. यहां की पिच पर अमूमन लाल मिट्टी का उपयोग होता है. लाल मिट्टी की सतह पर बाउंस ज्यादा देखने को मिलता है. उस लिहाज से तेज गेंदबाज भी इसका फायदा उठा सकते हैं. IND vs AUS Test Series: नागपुर में किंग कोहली का शानदार रिकॉर्ड, अब टेस्ट में भी चलेगा विराट मचाएंगे कोहराम
पिच रिपोर्ट
आमतौर पर नागपुर में लाल मिट्टी की पिच बनाई जाती है. इस पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा उछाल के साथ शुरुआती के कुछ ओवरों में मदद भी मिलती है. ऐसी उछाल भरी पिचों पर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनर काफी घातक साबित हो सकते हैं.वहीं बल्लेबाजों को भी उछाल भरी पिचों पर रन बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. नागपुर की आउटफील्ड भी तेज है जिससे बल्लेबाजों को पूरा लाभ मिल सकता है. जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ता है नागपुर की पिच स्लो हो जाती है. इसके बाद स्पिनर्स और स्लो गेंदबाजों के लिए इससे मदद बढ़ जाती है. यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को अच्छा मदद मिलता है.
इस पिच से जुड़े खास आंकड़े
बता दें कि नागपुर में अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम भी यहां दो मैच जीती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 345 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर यहां 418 रहता है. वहीं, तीसरी पारी का औसत स्कोर 261 है, जबकि चौथी पारी में यहां औसतन सिर्फ 209 रन बनते हैं. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर है 610/6 (176.1 ओवर). यह स्कोर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में बनाया था. इस मैदान पर विराट कोहली ने 4 पारियों में 354 रन बनाए हैं और वीरेंद्र सहवाग के बाद वह टीम इंडिया के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.