IND vs AUS ODIs Stats: इन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में मचाया हैं कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 से 22 मार्च के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर भी हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाद अब वनडे सीरीज (ODI Series) में भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 17 मार्च को खेला जाएगा. पहला मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाना है. यहां टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा. यहां पहले भी चार बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ चुकी हैं, जिनमें तीन बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है.

सबसे पहली बार वानखेड़े में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फरवरी 1996 में भिड़ी थी. इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 16 रन से हराया था. इसके बाद नवंबर 2003 में हुए वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 77 रन से मात दी. IND vs AUS ODIs Stats: इन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

इन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

कपिल देव

वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव हैं. दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 41 मैचों में 27.68 की बॉलिंग एवरेज से 45 विकेट चटकाए हैं.

अजित आगरकर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनेड में दूसरे सबसे सफल टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजित आगरकर रहे हैं. अजित आगरकर ने 21 मैचों में 28.41 की औसत से 36 विकेट झटके हैं.

जवागल श्रीनाथ

इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ तीसरे पायदान पर हैं. पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचों में 36.78 की बॉलिंग एवरेज से 33 विकेट लिए हैं.

हरभजन सिंह

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. हरभजन सिंह ने 35 मैचों में 32 विकेट लिए हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग एवरेज 46.43 रहा है.

अनिल कुंबले

टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज अनिल कुंबले इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 वनडे मैचों में 31 विकेट झटके हैं. इस दौरान अनिल कुंबले ने 40.29 की एवरेज से बॉलिंग की थीं.

इरफान पठान

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान भी यहां छठवें पायदान पर हैं. इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 वनडे मुकाबलों में 35.96 की औसत से 31 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से रौंदा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 169 रनों का टारगेट, सईम अयूब और सलमान आगा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Score Update: लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\