IND vs AUS ODI Series 2023: वनडे सीरीज भारत पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम, जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग सहित सभी डिटेल्स

IND vs AUS ODI Series: टीम इंडिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच गई है. इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.

IND vs AUS (Photo Credit: BCCI/X)

मुंबई: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार यानी 22 सिंतबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें मोहाली (Mohali) में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

सोशल मीडिया पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने लिखा है कि एक बार फिर भारत आकर अच्छा लग रहा है. वार्नर ने आगे लिखा है कि हम लोग भारत में काफी सुरक्षित महसूस करते हैं, इसके लिए आपका शुक्रिया... बहरहाल, सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं. ICC ODI Rankings Shubman Gill: शुभमन गिल के पास वनडे में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज़ बनने का सुनहरा मौका, यहां जानें पूरा समीकरण

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.

पहला वनडे: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार), मोहाली, दोपहर 1:30 बजे

दूसरा वनडे: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, 24 सितंबर 2023 (रविवार), इंदौर, दोपहर 1:30 बजे

तीसरा वनडे: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, 27 सितंबर 2023 (बुधवार), राजकोट, दोपहर 1:30 बजे

वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को आपस में भिड़ेगी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद वर्ल्ड कप खेला जाना है. टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी. पिछले दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का मुंह देखना पड़ा था.

Share Now

\