ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटे मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे, नम आखों से दी श्रद्धांजलि (See Pic)
ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया भारत वापस लौट आए हैं. जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे सहित मुख्य कोच रवि शास्त्री, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों का समावेश है. इसी कड़ी में टीम के सदस्य मोहम्मद सिराज भी आज हैदराबाद पहुंचे. हालांकि एयरपोर्ट से वे घर नहीं गए बल्कि अपने पिता की कब्र पर पहुंचे और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी साझा की जा रही है.
नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021. ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया भारत वापस लौट आए हैं. जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे सहित मुख्य कोच रवि शास्त्री, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों का समावेश है. इसी कड़ी में टीम के सदस्य मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी आज हैदराबाद पहुंचे. हालांकि एयरपोर्ट से वे घर नहीं गए बल्कि अपने पिता की कब्र पर पहुंचे और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी साझा की जा रही है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा मोहम्मद सिराज हैं. उनके पिता का 20 नवंबर को निधन हुआ था. इससे एक वीक पहले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. कोरोना महामारी के कारण कोविड-19 नियमों के कारण वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे lलेकिन आज एयरपोर्ट से वे सीधा पिता की कब्र पर गए. पिता की कब्र पर सिराज की प्रार्थना करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह भी पढ़ें-IND vs AUS: आज के स्टार सिराज ने बताया पांचवे दिन किस चीज से सतर्क रहने की है जरूरत
मोहम्मद सिराज ने पिता की कब्र पर पहुंचकर नम आखों से दी श्रद्धांजलि-
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. सिराज ने कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 13 विकेट हासिल किये हैं. इसके साथ ही ब्रिसबेन की दूसरी इंनिग में मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट भी लिया था. उनके पिता का सपना था कि सिराज भारत के लिए खेले. लेकिन वे यह देख नहीं सके. अगर आज सिराज के पिता होते तो वे अपने बेटे पर फर्क महसूस करते.