Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: मोहम्मद सिराज ने जीता करोड़ों दर्शकों का दिल, वीडियो देखकर आप कहेंगे वाह सिराज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 194 रन बनाए हैं, वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मेजबान टीम पहली पारी में महज 108 रन पर ही सिमट गई.
Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया A (India Vs Australia A) के बीच खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 194 रन बनाए हैं, वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मेजबान टीम पहली पारी में महज 108 रन पर ही सिमट गई. मैच के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने व्यवहार से भी लोगों का दिल जीता.
दरअसल भारत के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की एक तेज स्ट्रेट ड्राइव (Straight Drive) गेंदबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के सिर में जा लगी. इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े मोहम्मद सिराज रन लेने के बजाय तुरंत दौड़कर ग्रीन के पास मदद के लिए पहुंचे.
बता दें कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के पास रन लेने का मौका था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने रन लेने के बजाय विपक्षी खिलाड़ी की सर्वप्रथम मदद की सोची. मैदान में मोहम्मद सिराज के इस खेल भावना को देख उनकी चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है.
इस पूरे वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस मोहम्मद सिराज की बहुत तारीफ कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने भी उनकी तारीफ की है.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मैच के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सिराज कैमरून ग्रीन का हालचाल लेते हुए नजर आ रहे हैं.