IND vs AUS 5th T20: ऋतुराज गायकवाड के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे

अब सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला कल यानी 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में हैं. विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड तोड़ने के काफी करीब है.

रुतुराज गायकवाड़ (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

अब सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला कल यानी 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में हैं. विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड तोड़ने के काफी करीब है. Most Wins In T20 International: इन देशों ने जीते हैं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले, ऑस्ट्रेलिया को हराकर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया; यहां देखें अन्य का हाल

खतरे में विराट कोहली को ये बड़ा रिकॉर्ड

एक टी20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. लेकिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले 5वें टी20 मैच में 19 रन बना लेते हैं तो ऋतुराज गायकवाड एक टी20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

शानदार लय में ऋतुराज गायकवाड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 231 रन बनाए थे. वहीं, ऋतुराज गायकवाड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के शुरुआती 4 मुकाबलों में ही 213 रन बना लिए हैं. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकल चूका है. ऋतुराज गायकवाड ने 71.00 की औसत और 166.40 स्ट्राइक रेट से ये रन बटोरे हैं.

एक T20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली 231 रन- इंग्लैंड के खिलाफ

केएल राहुल 224 रन रन- न्यूजीलैंड के खिलाफ

ऋतुराज गायकवाड 213 रन- ऑस्ट्रेलिया* के खिलाफ

ईशान किशन 206 रन- साउथ अफ्रीका के खिलाफ

श्रेयस अय्यर 204 रन- श्रीलंका के खिलाफ

तीसरे टी20 इंटरनेशनल में जड़ा था शतक

बता दें कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 57 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाए थे. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से 13 चौके और 7 छक्के निकले थे. इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज था. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नाबाद 122 रनों की पारी खेली थीं.

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 154 रन ही बना सकीं.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

\