IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा रहा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, देखें दिलचस्प आकंड़ें

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मैच से अहमदाबाद में खेलेगी. टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-1 की बढ़त ले चुका है. अब टीम इंडिया की नजर अहमदाबाद टेस्ट पर हैं. अहमदाबाद टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. अहमदाबाद के मैदान पर टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड है.

टीम इंडिया का है शानदार रिकॉर्ड

अहमदाबाद के मोटरा में सरदार पटेल स्टेडियम को तोड़कर साल 2021 में नया स्टेडियम बनाया गया. जिसके बाद इस मैदान का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मुकाबले जीते हैं और महज 2 में ही हार का सामना करना पड़ा हैं. IND vs AUS 4th Test: चौथे टेस्ट में विराट कोहली बना सकते हैं ये महारिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ के साथ इस खास क्लब में जाएंगे शामिल

वहीं, 6 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. अहमदाबाद के मैदान पर टीम इंडिया पिछले 15 सालों से कोई टेस्ट मुकाबला नहीं हारी है. साल 2008 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के पारी और 90 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था. तब टीम इंडिया के कप्तान अनिल कुंबले थे.

जीते हैं पिछले तीन मुकाबले

अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए पिछले तीन टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं. साल 2012 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से, साल 2021 में 10 विकेट से और साल 2021 में पारी और 25 रनों से जीत हासिल की थी. अहमदाबाद की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई है. इस पिच पर कहर बरपाने के लिए टीम इंडिया के पास के पास आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में शामिल हैं.

इन प्लेयर्स ने बनाए सबसे ज्यादा रन

अहमदाबाद के मैदान पर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने इस मैदान पर 7 मैचों में 771 रन बनाए हैं. वहीं, मौजूदा टीम में से चेतेश्वर पुजारा ने यहां 3 मैचों में 264 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. अनिल कुंबले ने 7 मैचों में 36 विकेट झटके हैं. इसी मैदान पर अक्षर पटेल ने 20 विकेट और आर अश्विन ने 19 विकेट हासिल किए हैं.

टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट जीतना हैं बेहद जरूरी

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए चौथे टेस्ट में हर हाल में जीतना पड़ेगा. अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच भी हार जाती है, तो उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के नतीजों का इंतजार करना होगा.

Share Now

\