IND vs AUS 4th Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 21/0
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं.
IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) 22 गेंद में तीन चौके की मदद से 20 और दूसरी सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) 14 गेंद में एक रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले आज पूरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए पहली पारी में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 115 गेंद में नौ चौके एवं दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. ठाकुर के अलावा टीम के लिए दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. सुंदर ने अपनी इस पारी के दौरान 144 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके एवं एक छक्का लगाया.
टीम इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों के अलावा पहली पारी में उपकप्तान रोहित शर्मा ने 74 गेंद में छह चौके की मदद से 44, शुभमन गिल ने 15 गेंद में एक चौका की मदद से सात, चेतेश्वर पुजारा ने 94 गेंद में दो चौके की मदद से 25, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 93 गेंद में तीन चौके की मदद से 37, मयंक अग्रवाल ने 75 गेंद में तीन चौके एवं38 एक छक्का की मदद से 38, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 29 गेंद में दो चौके की मदद से 23, नवदीप सैनी ने 14 गेंद में एक चौका की मदद से पांच, मोहम्मद सिराज ने 10 गेंद में दो चौके की मदद से 13 और टी नटराजन ने नौ गेंद में एक रन की नाबाद पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. हेजलवुड के अलावा टीम के लिए पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने क्रमशः दो-दो और नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाया.