IND vs AUS 4th T20 Head To Head: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में इतनी बार हुई भिड़ंत, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं. यानी घर में टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. अक्षर पटेल औरइस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर छठा खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी. ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ? आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है उसमें वर्ल्ड कप में शामिल 4 खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है. शुरुआती तीन मुकाबलों से श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी के दो मैचों के लिए टीम में बतौर उपकप्तान नजर आएंगे. टीम इंडिया में जितेश शर्मा और इशान किशन के रूप में 2 विकेटकीपर शामिल किए गए हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 29 मैच खेले घए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. टीम इंडिया ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 मैच जीत मिली हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 22 सितंबर 2007 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 15 रन से जीता था. वहीं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच 25 सितंबर 2022 को खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट जीता था.

टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं. यानी घर में टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं. टीम इंडिया का पलड़ा टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया 5-2 से आगे है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 10 टी20 सीरीज में से 5 सीरीज जीती हैं, जबकि 2 टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं. वहीं इन दोनों टीमों ने 3 सीरीज ड्रॉ खेली हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022-2 में हुई आखिरी टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\