IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का हैं शानदार रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीसरा टेस्ट 1 मैच से इंदौर में खेलेगी. टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले चुका है. अब टीम इंडिया की नजर इंदौर टेस्ट पर हैं. इंदौर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में 1 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस मैदान पर टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) का रिकॉर्ड शानदार है.
भारत के हर एक मैदान पर आर अश्विन की फिरकी का जादू अबतक देखने को मिला है. लेकिन इंदौर के होलकर में अश्विन के आंकड़े चौंकाने देने वाले हैं. इस मैदान पर आर अश्विन ने दो टेस्ट मैचों में गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं. IPL 2023: इस साल नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगी ये टीमें, जानें किसे मिली किस टीम की जिम्मेदारी
होलकर में अश्विन का औसत 12.50 का हैं. यानी कि इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स ने बहुत परेशान किया हैं. अपने टेस्ट करियर में आर अश्विन ने 90 मैचों में 463 विकेट हासिल किए हैं. वहीं अश्विन ने इसी दौरान 3103 रन भी बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं.
बता दें कि इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है. इस सीरीज के पहले दो मैचों में जहां टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 17 विकेट लिए हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन भी 14 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी का नाम आता है. अबतक मर्फी 10 विकेट ले चुके हैं. वहीं नैथन लायन ने 8 और मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए हैं.
होलकर में कमाल का है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
वहीं, इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. होलकर में टीम इंडिया दो बार अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरी है. उन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की हैं. आखिरी बार टीम इंडिया साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर उतरी थी. वहां टीम इंडिया ने पारी और 130 रनों से जीत दर्ज की थी.