IND vs AUS 3rd Test: कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, तीसरे टेस्ट की गलती पड़ गई भारी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम में (Holkar Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया पहली पारी में महज 109 रनों पर ही सिमट गई. इस पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. IND vs AUS 3rd Test Day 2 Live Streaming: थोड़ी देर में होगा दूसरे दिन का खेल; जानें कब कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

रोहित शर्मा के बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

पहली पारी की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दो जीवनदान मिले थे, लेकिन हिटमैन इनका फायदा नहीं उठा सके. रोहित शर्मा पारी के छठे ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे. कप्तान रोहित शर्मा को मैथ्यू कुह्नेमैन ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया. रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 12 रन की पारी खेली. इसी के साथ रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टंप आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

सबसे ज्यादा बार स्टंप आउट होने वालों की लिस्ट में शामिल

कप्तान रोहित शर्मा बतौर भारतीय सबसे ज्यादा बार स्टंप आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा अभी तक कुल 10 बार स्टंप आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी की है. वहीं, सबसे ज्यादा बार स्टंप होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सौरव गांगुली पहले नंबर पर हैं, वह 15 बार स्टंप आउट हुए थे.

109 रनों पर ही ढेर हुई पहली पारी

बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टॉस जीते, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. टीम इंडिया पहली पारी में 33.2 ओवर ही खेल सकी और 109 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, वहीं इस सीरीज में पहली बार खेल रहे शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया. इसने अलावा केएस भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन की पारियां खेली. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मध्यनजर दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ vs ENG 1st Test, Christchurch Stats and Pitch Report: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें क्राइस्टचर्च स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

ICC Rankings: टेस्ट में जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने भी लगाई बड़ी छलांग, यहां देखें ताजा रैंकिंग

New Zealand vs England Test Stats: टेस्ट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

New Zealand vs England 1st Test 2024 Live Streaming: पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\