IND vs AUS 3rd Test: इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऐसा रहा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट 1 मैच से इंदौर में खेलेगी. टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले चुका है. अब टीम इंडिया की नजर इंदौर टेस्ट पर हैं. इंदौर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में 1 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. नागपुर (Nagpur) में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से मात दी. वहीं दिल्ली हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों को 6 विकेट से हराया. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद इस मैदान पर भी कंगारुओं की राह आसान नहीं होगी.

पहले ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन अब बीसीसीआई ने शेड्यूल में बदलाव कर दिया है और तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर में खेला जाएगा. टेस्ट क्रिकेट मुकाबला खेले जाने के हिसाब से धर्मशाला में परिस्थितियां अनुकूल नहीं है, जिसकी वजह से ये बदलाव किया गया है. ऐसे में अब इंदौर के स्टेडियम में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड देख लेते है.

बता दें कि इंदौर में अब तक टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच खेले हैं. पहला टेस्ट टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साल 2016 को खेला गया था. इसी तरह दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच साल 2019 में खेला गया था. दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थीं. इन आंकड़ों से ये साफ पता चलता है कि इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी. अब करीब चार साल बाद टीम इंडिया तीसरी बार इंदौर में टेस्ट मैच खेलेगी.

इंदौर की पिच

होल्कर स्टेडियम की पिच भारत के दूसरे मैदानों की तरह ही है. यहां पर भी स्पिनर्स का बोलबाला हो सकता हैं. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने इस मैदान पर दो टेस्ट खेले हैं जिनमें 18 विकेट चटकाए हैं. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर्स एक बार फिर सिर्द दर्द बनेंगे. इंदौर में पहली पारी का औसत स्कोर 353 रन रहा है जबकि चौथी पारी का औसत महज 153 रन है. इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 9 फरवरी-13 फरवरी, नागपुर (टीम इंडिया जीती)

दूसरा टेस्ट: 17 फरवरी-21 फरवरी, दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)

तीसरा टेस्ट: 1 मार्च- 05 मार्च, इंदौर (होलकर क्रिकेट स्टेडियम)

चौथा टेस्ट: 9 मार्च-13 मार्च, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

Share Now

\