IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में रविंद्र जडेजा कर सकते हैं अनिल कुंबले के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, देखें दिलचस्प आंकड़ें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीसरा टेस्ट 1 मैच से इंदौर में खेलेगी. टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले चुका है. अब टीम इंडिया की नजर इंदौर टेस्ट पर हैं. इंदौर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

रविंद्र जडेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में 1 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में लगातार 'मैन ऑफ द मैच' बने हैं. घर में खेले टेस्ट में जडेजा 8 बार ये खिताब अपने नाम कर चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ वह संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक बार घर पर यह खिताब जीतने वाले भारतीय हैं. अगर रविंद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट में भी कमाल किया तो वह अनिल कुंबले (9) के सर्वाधिक बार ऐसा करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जमकर बहाया जिम में पसीना, देखें तस्वीरें

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा दो मैचों में 17 विकेट लेने के अलावा 96 रन भी बनाए हैं. इस सीरीज में रविंद्र जडेजा सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. रविंद्र जडेजा ने एक बार पारी में 5 और एक बार 7 विकेट चटकाए हैं. इसी सीरीज में उन्होंने अपने 250 टेस्ट विकेट भी पूरे किए हैं. जडेजा सबसे तेज 250 विकेट और 2,500 रनों का डबल पूरा करने वाले एशियाई क्रिकेटर बने हैं. उन्होंने विश्व में दूसरे सबसे तेज यह कारनामा किया है.

होलकर में कमाल का है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

वहीं, इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. होलकर में टीम इंडिया दो बार अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरी है. उन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की हैं. आखिरी बार टीम इंडिया साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर उतरी थी. वहां टीम इंडिया ने पारी और 130 रनों से जीत दर्ज की थी.

Share Now

\