IND vs AUS 3rd Test: अश्विन के डटकर मुकाबला करने के पीछे ये है राज, कंगारुओं के छक्के छुड़ाने से पहले किया था ये काम
आर अश्विन (Photo Credits: Getty Images)

सिडनी, 12 जनवरी : आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन अपनी पारी की शुरूआत में भारतीय बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शॉर्ट गेंदों का डटकर सामना किया और मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया. हालांकि अश्विन का कहना है कि नेट्स में जसप्रीत बुमराह की शॉर्ट गेंदों का अभ्यास करने से उन्हें शॉर्ट गेंदों का सामना करने में मदद मिली. अश्विन ने कहा, " पैट कमिंस पूरी तरह से एक अलग तरह से गेंदबाजी कर रहे थे. थोड़ा उछाल था, इसलिए कमिंस के खिलाफ यह मुश्किल था. मुझे लगता है कि नेट्स में बुमराह का सामना करना आसान नहीं है. हमारे पास गेंदबाज हैं जो 150 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था."

अश्विन ने मैच के बाद ट्विटर पर कहा, " आप चोटिल हैं तो यह कोई मायने नहीं रखता है. बस आप वहां डटे रहें और आपके पास एक और दिन लड़ने का अवसर होगा. टेस्ट क्रिकेट आपको जीना सिखाता है." अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. लेकिन उन्होंने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के साथ मिलकर करीब 40 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ कराया. अश्विन रविवार रात को काफी दर्द में थे और सोमवार सुबह जब उठे तो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. अश्विन की पत्नी पृथी ने इस बात की जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Day 5 Report: ऑस्ट्रेलिया ने मान लिया था की उनकी जीत निश्चित है मगर टीम इंडिया के हौसले बुलंद थे, पढ़े भारतीय Superheroes की आखिरी दिन की गाथा

अश्विन की पत्नी पृथी ने ट्वीट करते हुए कहा, " वह रात में बेहद दर्द के साथ सोए थे. सुबह जब उठे तो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे. अपने जूते के बंद बांधने के लिए भी नहीं झुक पा रहे थे. आज रविचंद्रन अश्विन ने जो किया मैं उससे हैरान हूं."

अश्विन ने अभी तक इस सीरीज के तीन मैचों में 78 रन बनाए हैं और कुल 12 विकेट लिए हैं. चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. आस्ट्रेलिया और भारत अब शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जीत चाहेंगे.