IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में आर अश्विन बना सकते हैं ये अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में कपिल देव और अनिल कुंबले को छोड़ देंगे पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ गेंदबाज आर अश्विन एक अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं. दरअसल, टीम इंडिया के घातक ऑफ स्पिनर आर अश्विन महान क्रिकेटर कपिल देव और अनिल कुंबले का एक 'महारिकॉर्ड' तोड़ सकते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इंदौर (Indore) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. दरअसल, आर अश्विन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का एक 'महारिकॉर्ड' ध्वस्त कर सकते हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर मैदान पर खेला जा रहा हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती है, तो वह टेस्ट सीरीज का कब्जा जमा लेगी. IND vs AUS 3rd Test: टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस रिकॉर्ड से मचा देंगे कोहराम; देखें चौंका देने वाले आंकड़ें

आर अश्विन तोड़ सकते हैं कपिल देव का ये 'महारिकॉर्ड'

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन अगर तीसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए भारत के लिए सभी फॉरमेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं.

आर अश्विन इंदौर टेस्ट मैच में यदि 2 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट्स लेने के मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 687 इंटरनेशनल विकेट्स झटके हैं, जबकि अश्विन के नाम अभी 686 इंटरनेशनल विकेट्स लेने का रिकॉर्ड है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

अनिल कुंबले - 956 विकेट

हरभजन सिंह - 711 विकेट

कपिल देव - 687 विकेट

आर अश्विन - 686 विकेट

अनिल कुंबले का ये अनोखा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं आर अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले जैसे दिग्गज का एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक कमाल कर देंगे. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन अगर तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 112 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से अभी सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का कारनामा पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 111 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

अनिल कुंबले - 111 टेस्ट विकेट

आर अश्विन - 103 टेस्ट विकेट

हरभजन सिंह - 95 टेस्ट विकेट

अश्विन सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेकर बनाएंगे नया कीर्तिमान

इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. अब तक आर अश्विन भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. अश्विन इस मामले में अभी तक अनिल कुंबले की बराबरी पर हैं.

अनिल कुंबले ने भी भारत में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. अगर आर अश्विन इंदौर में एक बार फिर से 5 विकेट हॉल लेते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे. ऐसा करते ही अश्विन 26 बार पांच विकेट लेने वाले इतिहास के पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक 90 टेस्ट की 170 पारियों में 463 विकेट लिए हैं.

अपने देश में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 45 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

रंगना हेराथ (श्रीलंका) - 26 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

अनिल कुंबले (टीम इंडिया) - 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

आर अश्विन (टीम इंडिया) - 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 24 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए

Share Now

संबंधित खबरें

India vs South Africa, 3rd T20I Match Pitch Report: धर्मशाला में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज करेंगे सीरीज में बढ़त, मैच से पहले जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

India vs South Africa, 3rd T20I Match Winner Prediction: तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs South Africa, 3rd T20I Match Live Streaming: आज खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला? यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs South Africa, 3rd T20I Match Full Details: तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले देखें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

\