Ind Vs Aus 3rd Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से उत्साहित अजिंक्य रहाणे ने भारतीयों का जताया आभार, ट्वीट कर फैंस से कही ये खास बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. कंगारुओं के खिलाफ मिली दूसरी जीत के बाद टीम इंडिया को हर तरफ से बधाई मिल रही है. वैसे में सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है. इसी बीच टेस्ट टीम में भारत की कप्तानी कर रहे और जीत से उत्साहित अजिंक्य रहाणे ने फैन्स का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने फैन्स के लिए खास बातें कही है.
नई दिल्ली, 30 दिसंबर. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. कंगारुओं के खिलाफ मिली दूसरी जीत के बाद टीम इंडिया को हर तरफ से बधाई मिल रही है. वैसे में सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा. इसी बीच टेस्ट टीम में भारत की कप्तानी कर रहे और जीत से उत्साहित अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने फैन्स का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने फैन्स के लिए खास बातें कही है.
अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे मिले सभी प्यार और समर्थन के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं. एक टीम के रूप में हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार उन सभी भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाने की क्षमता है जो खेल को फॉलो करते हैं. हमें आपके समर्थन और शुभकामनाओं की जरूरत है क्योंकि हम अगले दो मैचों के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 3rd Test 2021: दुसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त करने के बाद अगला मैच फतह करने के लिए ये होगी टीम इंडिया की रणनीति
अजिंक्य रहाणे का ट्वीट-
वहीं टीम इंडिया ने साफ कर दिया है कि तीसरे टेस्ट मैच में भी वह पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत ने एडिलेड में मिली शर्मनाक हार का बदला मेलबर्न में लिया है. जहां टीम ने अहम खिलाड़ियों के बगैर दुसरे टेस्ट मुकाबले में कंगारुओं को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम के कोच और कप्तान दोनों पांच गेंदबाज खिलाने के पक्ष में हैं.