Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो चूका है. सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गेंदबाजी के बाद टीम के लिए बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अश्विन ने तीसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में दो सफलता प्राप्त की. इसके पश्चात् जब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने विषम परिस्थितियों में टीम के लिए 128 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके की मदद से 39 रन की नाबाद जुझारू पारी खेली.
रविचंद्रन अश्विन की इस जुझारी पारी के बीच उनकी पत्नीं प्रीति अश्विन (Prithvi Ashwin) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अश्विन को बीती रात पीठ में भयानक दर्द था. आज सुबह उठने पर वह सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे. उनकी पीठ में पीड़ा इतनी तेज थी कि वह झुककर अपने जूते के फीते को भी सही से बांध नहीं पा रहे थे. मैं उन्हें देखकर चकित हूं.' प्रीति अश्विन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अब मुझे पैक करने में कौन मदद करेगा.'
The man went to bed last night with a terrible back tweak and in unbelievable pain. He could not stand up straight when he woke up this morning. Could not bend down to tie his shoe laces. I am amazed at what @ashwinravi99 pulled off today.
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) January 11, 2021
बता दें कि सिडनी टेस्ट में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. इसके पश्चात् मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 312 रनों पर डिक्लेयर कर दी. इसके पश्चात् टीम इंडिया को 407 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया हालांकि दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना सकी.
टीम के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल (31), रोहित शर्मा (52), चेतेश्वर पुजारा (77), कप्तान अजिंक्य रहाणे (4), ऋषभ पंत (97), हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन ने (39) रन की पारी खेली. दूसरे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन (39) नाबाद रहे.