Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में लगने वाली है रिकॉर्ड की झड़ी, ये भारतीय खिलाड़ी बनाएंगे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार यानि कल सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी खिलाड़ी कई प्रमुख रिकॉर्ड बना सकते हैं जो जो इस प्रकार हैं-

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार यानि कल सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी खिलाड़ी कई प्रमुख रिकॉर्ड बना सकते हैं जो जो इस प्रकार हैं-

- भारतीय टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अगर तीसरे टेस्ट मैच में 97 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए छह हजार रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे. पुजारा ने फिलहाल देश के लिए 79 टेस्ट मैच खेलते हुए 132 इनिंग्स में 47.6 की एवरेज से 5903 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 18 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 206 रन है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test 2021: रोहित शर्मा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बुना जाल

- रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. शर्मा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि शर्मा के बल्ले से सिडनी टेस्ट में एक और छक्का निकलता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. शर्मा ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 मैच खेलते हुए 99 छक्के लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन का आता है. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अबतक 63 छक्के लगाए हैं.

- रवींद्र जडेजा ने देश के लिए अबतक 50 टेस्ट मैच खेलते हुए 72 इनिंग्स में 35.7 की एवरेज से 1926 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 96 पारियों में 24.5 की एवरेज से 216 चटकाए हैं. बता दें कि सिडनी टेस्ट में जडेजा के बल्ले से अगर 74 रन और निकलते हैं तो वह एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. दरअसल टेस्ट क्रिकेट में अबतक 20 क्रिकेटरों ने ही दो हजार या दो हजार से अधिक रन बनाते हुए दो सौ या दो सौ से अधिक विकेट चटकाए हैं. इस खास लिस्ट में अबतक भारत के चार खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें कपिल देव, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन और हरभजन का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के इस सख्त नियम से बिल्कुल भी परेशान नहीं है भारतीय शेर, रहाणे ने किया खुलासा

- टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे टेस्ट मैच में अगर 203 रन बनाने में और कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे. रहाणे ने अबतक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैच खेलते हुए 797 टेस्ट रन बनाए हैं. रहाणे से पहले यह खास उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वी वी एस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ हासिल कर चुके हैं.

- अजिंक्य रहाणे से पहले अगर टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तीसरे टेस्ट मैच में 215 रन बनाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. पुजारा ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में 9 नौ टेस्ट मैच खेलते हुए 785 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलिया टीम का दावा- भारतीय स्पिनरों के लिए तैयार किया प्लान, पिछले टेस्ट में कंगारू बल्लेबाज हुए थे फेल

बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार तड़के सुबह पांच बजे शुरू होगा. वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में सुबह 4.30 बजे आएंगे. तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की अगुवाई जहां अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं, वहीं मेजबान टीम की कमान टिम पेन के हाथों में है.

Share Now

\