Ind vs Aus 3rd Test Day 5: पंत-पुजारा ने रचा इतिहास, 72 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम
ऋषभ पंत (Photo Credits: Getty Images)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम मैदान में जीत के लिए संघर्ष कर रही है. मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य के जवाब में पांच विकेट के नुकसान पर 285 रन बना किए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में निचले क्रम के अनुभवी बल्लेबाज हनुमा विहारी 57 गेंद में नाबाद चार और रविचंद्रन अश्विन  38 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 10 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं.

टीम इंडिया के लिए पांचवें दिन की शुरुआत कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने की. दोनों खिलाड़ी 10 रन ही जोड़ पाए थे कि इसी स्कोर पर कप्तान रहाणे नाथन लियोन की गेंद पर पवेलियन चलते बनें. इसके बाद मैदान पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पुजारा ने समझदारी के साथ खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test Day 5: मैदान में उतरने के लिए चोटिल Ravindra Jadeja तैयार, ड्रेसिंग रूम में पैड बांधकर बल्लेबाजी का कर रहे हैं इंतजार

दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए इस दौरान चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया. पंत और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी हुई. इससे पहले भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में साल 1949 में चौथे विकेट के लिए विजय हजारे (Vijay Hazare) और रूसी मोदी (Russi Mody) ने 139 रनों की साझेदारी की थी.

बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत जहां 118 गेंद में 97 रन बनाकर नाथन लियोन का दूसरा शिकार बनें. वहीं चेतेश्वर पुजारा 205 गेंद में 12 चौके की मदद से 77 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.