Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान में अंपायरों से बहस करना मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Pain) को काफी भारी पड़ गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने उनके उपर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा आईसीसी (ICC) ने उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के खिलाफ कैच आउट की अपील की थी. पुजारा को नॉट करार दिए जाने के बाद उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन रिव्यू में भी पुजारा को नॉट करार दिया गया. अंपायर द्वारा पुजारा को नॉट आउट दिए जानें के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बीच मैदान में ही काफी खफा हो गए और उनके मुंह से गाली तक निकल गई.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन का मानना था कि मेलबर्न टेस्ट के दौरान उन्हें इतने ही हलके स्पाइक की वजह से आउट दे दिया गया था, लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज को क्यों नहीं जा रहा है. टिम पेन को तीसरे टेस्ट मैच में आर्टिकल 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इस उल्लंघन को इंटरनेशल क्रिकेट में खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ द्वारा अंपायर के फैसले के प्रति विरोध जताने के लिए लागू किया जाता है.
खैर सिडनी टेस्ट में हुई अपनी गलती को टिम पेन ने मान लिया है इसलिए इस मामले में अगली कोई कारवाई नहीं होगी. टिम पेन सिडनी टेस्ट में कई मौकों पर काफी आक्रामक नजर आए हैं.