मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया एक और बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) जीत सकती है. टीम इंडिया पहले ही नागपुर (Nagpur) और दिल्ली (Delhi) टेस्ट मैच जीतकर 0-2 से बढ़त बना ली है. सीरीज़ के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक लगाया था. वहीं, इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे मैच में रोहित शर्मा एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहली बार टेस्ट कप्तान के तौर पर उतरेंगे. वैसे तो वे यहां पर दो टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन तब वे कप्तान नहीं थे. इस बीच इंदौर में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच रोहित शर्मा के लिए काफी खास होने वाला है. IND vs AUS 3rd Test: घरेलू धरती पर अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे विराट कोहली, देखें 'रन मशीन' के अद्भुत आंकड़े
कुछ ऐसे अनोखे रिकार्ड्स हैं, जिन पर जरूर रोहित शर्मा की नजर होगी. रोहित शर्मा का बल्ला चल गया तो एमएस धोनी का एक बड़ा कीर्तिमान भी ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच जाएगा. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास क्लब में शामिल होने के मुहाने पर खड़े हुए हैं.
45 रन बनाते ही रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे करेंगे 17 हजार रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में मिलाकर अब तक 16955 रन बना चुके हैं, यानी 17 हजार से महज 45 रन पीछे हैं. अगर रोहित शर्मा के बल्ले से 45 रन बन गए तो वे भारत के कुछ उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जो 17 हजार से ज्यादा रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना चुके हैं. इस मामले में नंबर एक पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 34357 रन बनाए थे.
इसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. हाल ही में उन्होंने 25 हजार रन पूरे किए थे, जो अब बढ़कर 25012 तक पहुंच गए हैं। इसके बाद तीसरा पायदान पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 24064 रन बनाए थेअंतरराष्ट्रीय इस लिस्ट में चौथा नाम सौरव गांगुली का है, जिनके नाम 18433 रन दर्ज हैं. नंबर पांच पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17092 रन हैं. इसके बाद अब रोहित शर्मा का नंबर आ गया है. तीनों फॉरमेट में रोहित शर्मा ने टेस्ट में टेस्ट में 3320, वन डे में 9782 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3853 रन बनाए हैं.
एमएस धोनी का कीर्तिमान तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को जड़ना होगा शतक
बता दें कि रोहित शर्मा के नाम अब तक 16955 रन है और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम 17092 हैं. पहले तो रोहित शर्मा 45 रन बनाकर 17 हजारी क्लब में शामिल होंगे और अगर उनका बल्ला कहीं ठीक से चल गया तो धोनी को भी वे पीछे कर देंगे. रोहित शर्मा का कीर्तिमान तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को कम से कम शतक तो लगाना ही होगा. रोहित अभी एमएस धोनी से 138 रन पीछे हैं. यानी इसके लिए रोहित शर्मा को एक बड़ा शतक लगाना होगा. ऐसे में दो बड़ी उपलब्धियां रोहित शर्मा का इंतजार कर रही हैं.