Ind vs Aus 3rd Test Day 4: ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर कसा शिकंजा, मेजबान टीम को लंच तक मिली 276 रनों की बढ़त
स्‍टीव स्मिथ (Photo Credits: Getty Images)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 155 गेंद में पांच चौके की मदद से 58 और निचले क्रम के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के खिलाफ लंच तक मेजबान टीम की बढ़त कुल 276 रनों की हो गई है.

इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया के लिए कल के नाबाद बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरे. टीम को चौथे दिन का पहला झटका मार्नस लाबुशैन के रूप में लगा. लाबुशैन ऑस्ट्रेलिया के कुल 138 रन के स्कोर पर 73 रन रन बनाकर पवेलियन लौटे. लाबुशैन ने अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान 118 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

मार्नस लाबुशैन के अलावा टीम को चौथे दिन का दूसरा झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा. वेड 11 गेंद में महज एक चौका की मदद से चार रन बनाकर नवदीप सैनी का दूसरा शिकार बनें.

भारत के लिए चौथे दिन की दोनों सफलता तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की झोली में गई है. सैनी ने पहले लाबुशैन को रिद्धिमान साहा के हाथों पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं 10 रन पश्चात् वेड को भी शानदार गेंद पर कैच आउट करवाते हुए ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया.