IND vs AUS 2nd Test 2020-21: मिशेल स्टार्क के पास इस पूर्व दिग्गज कैरेबियाई बॉलर को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अगर आज मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक और सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व कैरेबियाई गेंदबाज माइकल होल्डिंग को पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल दोनों खिलाड़ी क्रमशः 249-249 विकेट लेकर एक साथ एक स्थान पर काबिज हैं.

मिशेल स्टार्क: (Photo Credits: Twitter)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) अगर आज मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में एक और सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व कैरेबियाई गेंदबाज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) को पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल दोनों खिलाड़ी क्रमशः 249-249 विकेट लेकर एक साथ एक स्थान पर काबिज हैं.

बात करें माइकल होल्डिंग के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के लिए 60 टेस्ट मैच खेलते हुए 113 इनिंग्स में 249 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 13 बार पांच और 11 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 92 रन खर्च कर आठ विकेट है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test 2020-21: MCG में जसप्रीत बुमराह का कहर, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 195 रन पर हुई आउट

इसके अलावा उन्होंने कैरेबियाई टीम के लिए 102 वनडे मैच खेलते हुए 102 इनिंग्स में 142 विकेट चटकाए हैं. वनडे प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन खर्च कर पांच विकेट है.

इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. होल्डिंग ने कैरेबियाई टीम के लिए 60 टेस्ट मैच की 76 पारियों में 910 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 102 वनडे मुकाबलों की 42 पारियों में 282 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

\