IND vs AUS, 2nd Test Match 2020-21: ये 3 खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बना सकते हैं विजयी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच मेलबॉर्न स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. दुसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की अगुवाई टेस्ट फॉर्मेट के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे करेंगे. बता दें कि पहले टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौट आए हैं.

चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Twitter)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट मैदान (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. दुसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की अगुवाई टेस्ट फॉर्मेट के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे. बता दें कि पहले टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) स्वदेश लौट आए हैं. कोहली की जगह दुसरे टेस्ट मैच में के राहुल (K. L. Rahul) या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में मौका मिल सकता है. फिलहाल टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. बात करें भारतीय टीम के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो अपने दमदार प्रदर्शन से दुसरे टेस्ट मैच में टीम को जीत दिला सकते हैं, तो वो इस प्रकार हैं-

1- चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. पुजारा से इस बार भी टीम की जीत में अहम योगदान की उम्मीद है. पुजारा पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आए थे, लेकिन दूसरी पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उम्मीद करते हैं कि पुजारा दुसरे टेस्ट मैच में अपनी पुरानी शैली में गेंदबाजों की जमकर परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे, और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st Test 2020-21: भारी मन से स्वदेश लौटेंगे विराट कोहली

2- अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane):

कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के उपर मध्यक्रम में पारी संवारने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. रहाणे ने कई मौकों पर टीम इंडिया को अपनी सूझबूझ भरी पारी से जीत भी दिलाई है. रहाणे ने देश के लिए अबतक 66 टेस्ट मैच खेलते हुए 111 इनिंग्स में 4245 रन बनाए हैं. रहाणे के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है.

3- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah):

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने देश के लिए अबतक महज 15 टेस्ट मैच खेलते हुए 30 इनिंग्स में 70 सफलता प्राप्त की है. टीम इंडिया को अगर मेजबान टीम को मेलबॉर्न में शिकस्त देनी है तो दुसरे टेस्ट मैच में बुमराह का चलना बेहद महत्वपूर्ण है. बुमराह ने अपनी तीखी गेंदबाजी से कई बार विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को विकेट पर जमने नहीं दिए हैं. उम्मीद करते हैं दुसरे टेस्ट मैच में बुमराह अपने पुराने रंग में नजर आएंगे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus Test Series 2020-21: टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी

बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में तड़के सुबह 4.30 बजे आएंगे वहीं मैच का लाइव प्रसारण 5 बजे से किया जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\